हिंदी दिवस और राधाष्टमी के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास परिवार के निरालानगर स्थित शिविर कार्यालय में ई भजन संध्या का आयोजन किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के अध्यक्ष परमानंद पांडेय ने बताया कि वरिष्ठ लोकगायिका विमल पंत की अध्यक्षता में मां सरस्वती की वंदना के साथ दस दिवसीय ई भजन कार्यशाला का आगाज हुआ। कार्यशाला रोज शाम 5 बजे से 6 बजे तक चलेगी। इस अवसर पर भगवान गणेश के स्तवन गीत गणपति महराज रखियो हमारी लाज को प्रतिभागी गण को सुर,लय और ताल में सिखाया गया।
श्री पांडेय ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य अपनी माटी, अपनी संस्कृति का संरक्षण और संवर्द्धन है। भोजपुरी भाषा- संस्कृति, सभ्यता और भोजपुरी साहित्य के उत्थान के लिए , भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने, भोजपुरी अकादमी बनाने की मांग के मद्देनजर न्यास की ओर से इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिलहाल कुछ समय से आॅनलाइन कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में दो बच्चों समेत तीन लोग घायल
लोक गायिका श्रीमती विमल पंत ने सुमन पांडेय, गीता पांडेय ,अंजलि सिंह ,अंबुज अग्रवाल, चित्रा जायसवाल, गोपाली चंद्रा, कल्पना सक्सेना, ममता पंत, रीता अग्रवाल ,वीना सक्सेना ,विभा रानी श्रीवास्तव सुषमा प्रकाश, अर्पणा सिंह, गीता श्रीवास्तव, रंजना गुप्ता ,मंजू सक्सेना, सरला गुप्ता, पूनम मिश्रा, मंजुला पांडेय , इंदु दुबे और रितु पांडेय आदि प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला का संचालन रीता श्रीवास्तव और न्यासी नर्वदा उर्फ मधु श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के उपाध्यक्ष डीपी दुबे , दिग्विजय मिश्र , संयुक्त सचिव सचिव राधेश्याम पांडेय , जेपी सिंह , न्यासी शाश्वत पाठक, प्रसून पांडेय, दिव्यांशु दुबे, गयानाथ यादव, निलेन्द्र त्रिपाठी, विनीत तिवारी, दशरथ महतो, अखिलेश द्विवेदी, पुनीत निगम, उमाकांत और उषाकांत मौजूद रहे।