Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

लखीमपुर-खीरी। ईसानगर पुलिस मंगलवार को दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।

एसपी संजीव सुमन ने मंगलवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस ने एक सूचना पर 10 हजार के इनामी बदमाश सीतापुर निवासी कलीम को गिरफ्तार किया है।

उसके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश पर कोतवाली सदर लखीमपुर खीरी में तीन मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा लखनऊ, सीतापुर और बहराइच जनपद के थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाश पर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है। ईसानगर थाने में आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उसे जेल भेजा जा रहा है।

Exit mobile version