सोनभद्र। थाना घोरावल पुलिस ने शुक्रवार को फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि थाना घोरावल पुलिस ने हाथी के दांत की तस्करी के मामले में वांछित दस हजार के इनामी बदमाश को पठका पनौली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान मध्य प्रदेश के तमई टोला बैरिहवा निवासी विमलेश केवट के रुप में की है।
अभियुक्त के पास एक अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।