बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले में पुलिस ने गुरूवार शाम डी-27 गैंग के दस शातिर बदमाशों को लूट के माल समेत गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस से बचने के लिये एक अन्य लुटेरे ने मऊ खेड़ा ओवरब्रिज से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज शाम पांच बजे हापुड़ जिले से बिजली का तार लूटकर बुलंदशहर की ओर भाग रहे लुटेरों को पुलिस ने मऊ खेड़ा रेलवे ओवर ब्रिज पर घेर लिया।
बदमाशों के हल्के प्रतिरोध के बाद पुलिस ने 10 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था कि तभी नाजिम नामक लुटेरा अपने को घिरता देख रेलवे पुल से नीचे कूदा गया जिससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आ गई और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने उनके कब्जे से 10 क्विंटल तार, 30 हज़ार कैश, सेंटरों, बुलेट और पिकअप बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि गैंग के सदस्यों पर हापुड़ और बुलंदशहर जिले में हत्या बलात्कार और लूट के 14 मुकदमे दर्ज है।