हमीरपुर। जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते एक दस वर्षीय मासूम ने फांसी लगाकर जान (Suicide) दे दी।
पुलिस के मुताबिक क्षेत्र के मौदहा क्षेत्र के घटकना गांव निवासी अमन (10) चंदपुरवा गांव में अपने मौसा के घर रह कर पढ़ाई कर रहा था। अमन के माता पिता रोजी रोटी की तलाश में मजदूरी करने गैर प्रांत गये हुये थे।
अमन के मौसा श्याम साहू व मौसी आज सुवह खेेतो में काम करने चले गये थे। सुनसान घर पाकर अमन ने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मासूम के शव को फांसी से उतार कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है।