Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में दस वर्ष की कैद

imprisonment

imprisonment

प्रतापगढ़ । जिले की एक अदालत ने किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के जुर्म में एक व्यक्ति को दस वर्ष के कठोर कारावास और 25 हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई है।

अभियोजन से मिली जानकारी के अनुसार अपर सत्र न्यायाधीश पंकज कुमार श्रीवास्तव ने किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के मामले की सुनवाई करते हुए दोष सिद्ध होने पर एक व्यक्ति को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई।  अभियोजन के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के थाना कोतवाली लालगंज में आठ अगस्त 2019 को पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 12 जुलाई 2019 को उसकी 17 वर्षीय बहन कहीं चली गयी थी, जिसका मामला थाने में दर्ज कराया गया था।

एक आंख दिल्ली पर तो दूसरी खेत पर रखें किसान : राकेश टिकैत

जब वह वापस आयी तो उसने बताया कि थाना सांगीपुर के पहाड़पुर निवासी प्रमोद कुमार उसे ले गया था और किसी तरह वह उसके चंगुल से छूट कर भागी है।  पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्रमोद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया था।  न्यायालय ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करते हुए प्रमोद को दस वर्ष कठोर कारावास और 25 हजार रुपया अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

Exit mobile version