Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेनिस खिलाड़ी बेनोइट पियरे को कोरोना वायरस हुये पॉजीटिव

Benoit Paire

बेनोटे पियरे कोविड-19 पॉजिटिव

न्यूयॉर्क| फ्रांसीसी टेनिस खिलाड़ी बेनोइट पियरे को कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है और उन्हें यूएस ओपन के ड्रॉ से हटा दिया गया है। इस स्थिति से अवगत एक व्यक्ति ने एसोएिसटेड प्रेस को रविवार को यह जानकारी दी।

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को नहीं मिली पर्मीशन, 30 सितंबर तक बढ़ा प्रतिबंध

अमेरिकी टेनिस संघ ने अभी तक पियरे की स्थिति घोषित नहीं की और इसलिए इस व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर एपी को यह जानकारी दी। टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होना है और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इसे दर्शकों के बिना खेला जाएगा। 31 साल के पियरे को 17वीं वरीयता दी गयी थी और उन्हें पहले दौर में पोलैंड के कामिल मुचारजाक से भिड़ना था।

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी ओपन से कई दिग्गज खिलाड़ी अपना नाम वापस ले चुके हैं। अमेरिकी ओपन 2014 के उपविजेता केई निशिकोरी भले ही कोविड-19 की दो जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद नेगेटिव आए हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अगले सप्ताह से शुरू होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ की कोशिश, विपक्ष ने पीएम मोदी से पूछे सवाल

विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्लीग बार्टी ने भी यूएस ओपन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया था। पुरुष वर्ग में विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल भी यूएस ओपन में नहीं उतरेंगे। गत चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी हैं। इसके अलावा स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका, निक किर्गियोस, वांग कियांग भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। वहीं, रोजर फेडरर भी घुटने के ऑपरेशन के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

Exit mobile version