फ्लोरिडा। जापान के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी केई निशिकोरी का दूसरा कोरोना टेस्ट भी पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उनका साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में खेलना धूमिल हो गया है। यूएस ओपन 31 अगस्त से शुरू होना है। पूर्व नंबर चार और 2014 के यूएस ओपन के उपविजेता 30 साल के निशिकोरी ने अपना दूसरा टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है।
महबूबा मुफ्ती की बेटी पासपोर्ट में बदलवाना चाहती हैं मां का नाम , दिया विज्ञापन
निशिकोरी इस समय अमेरिका के फ्लोरिडा में रह रहे हैं। उनका अगला टेस्ट अगले सप्ताह के शुरू में होगा। वह 2016 और 2018 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इससे पहले विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप प्राग ओपन टेनिस खिताब जीतने के बाद साल के आखिरी ग्रैंड सलेम यूएस ओपन से कोरोना महामारी के चलते हट गई हैं।
युवराज सिंह : कैसे कोई मुंह में गुलाब जामुन रख कर भी बोल सकता है
गत चैंपियन बियांका आंद्रेस्क्यू पहले ही टूर्नामेंट से हट चुकी हैं। इसके अलावा स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका, निक किर्गियोस, वांग कियांग भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। वहीं, रोजर फेडरर भी घुटने के ऑपरेशन के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।