नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार टेनिस खिलाड़ी (Tennis player) सेबस्टियन बेज (Sebastian Baez) ने एस्टोरिल ओपन (Estoril Open) का खिताब जीत लिया है। खिताबी मुकाबले में सेबस्टियन बेज ने फ्रांसेस टियाफो को सीधे सेटों में हराकर अपना पहला एटीपी टूर खिताब जीता। अपने दूसरे टूर-लेवल फाइनल में खेल रहे 21 वर्षीय बेज ने टियाफो को 6-3, 6-2 से हराया।
‘IPL’ नियमों के उल्लंघन करने पर पृथ्वी शॉ पर लगा जुर्माना
खिताब जीतने के बाद सेबस्टियन बेज (Sebastian Baez) ने कहा, यह एक शानदार जीत है। इस खिताब के लिए बहुत सी चीजें और बहुत सारे शब्द हैं, लेकिन मुझे लगता है कि सबसे अच्छा शब्द गर्व है।
इस जीत के साथ ही सेबस्टियन बेज (Sebastian Baez) के एटीपी रैंकिंग में 40वें स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है। वह पिछले सप्ताह अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 59वें स्थान पर पहुंचे थे।
सेबस्टियन बेज (Sebastian Baez) ने टूर्नामेंट के शुरूआती दौर में तीन पूर्व चैंपियनों जोआ सूसा, रिचर्ड गैस्केट और मौजूदा चैंपियन अल्बर्ट रामोस-विनोलस को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया है।