रोम| इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 14 सितंबर से शुरू हो रहा है और इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरों को देखते हुए प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा। इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजनकों ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी घोषणा की।
पीएसजी का इंतजार आखिर खत्म हुआ, पहली बार चैंपियंस लीग के फाइनल में
इटालियन ओपन के स्थगित होने से पहले मैड्रिड ओपन को रद्द कर दिया गया था। इटालियन ओपन अब फ्रेंच ओपन से दो सप्ताह पहले शुरू होने जा रहा है।
बता दें कि दुनिया के कई देशों में अब भी कोरोना का कहर जारी है। दुनिया में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 22,052,385 हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका पहले पायदान पर है।
फ्रांस की घरेलू फुटबॉल लीग के पहले मुकाबले को किया स्थगित
ब्राजील दूसरे और भारत तीसरे पायदान पर है. दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 1.47 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं।अब तक दुनिया भर में कोरोना से 7.77 लाख लोगों की जान जा चुकी है। दुनिया भर में कोरोना वायरस के एक्टिव केस की संख्या अभी 65 लाख से अधिक है।