नई दिल्ली। भारत (India) और कनाडा (Canada) के रिश्ते दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कनाडा में सुरक्षा की कमी के कारण कुछ वाणिज्य दूतावास शिविरों को रद्द कर दिया है। भारतीय दूतावास ने बताया कि कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने आयोजकों को न्यूनतम सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई, जिसके कारण ये कार्यक्रम रद्द करने का निर्णय लिया गया।
यह कदम ब्रैम्पटन में भारतीय वाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी झंडे लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों द्वारा हमला करने के कुछ दिनों बाद उठाया गया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यक्रम में बाधा डाली और लोगों से मारपीट की।
इसके साथ ही कनाडा के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन द्वारा सिख अलगाववादियों पर कार्रवाई को लेकर विवादित बयान देने से भारत और कनाडा के बीच और तनाव पैदा हो गया।
ट्रम्प की जीत के भारत के लिए मायने
मॉरिसन ने बिना कोई सबूत दिए यह दावा किया कि अमित शाह ने कनाडा में सिख अलगाववादियों के खिलाफ हिंसा और खुफिया जानकारी जुटाने का आदेश दिया था, जिस पर भारत ने कड़ा विरोध जताया और कनाडाई अधिकारी को तलब किया।