Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधान पति की हत्या से तनाव का माहौल, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

Police Recruitment

Police Recruitment

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर क्षेत्र में प्रधान पति की हत्या के मामले में पुलिस ने नौ नामजद समेत 11 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हत्या की घटना से गांव में तनाव व्याप्त है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने प्रधान पति मनीष राय (35) की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अंडे की दुकान पर बैठकर अंडा खा रहे थे। हत्या के बाद गांव और आसपास के उनके समर्थक आक्रोशित हो गए। डेढ़ वर्ष पूर्व मनीष के चाचा उमा शंकर राय की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और इस हत्या में प्रधान पति मनीष राय गवाह भी थे।

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, तबला वादक की मौत

मृतक गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव के निवर्तमान प्रधान अर्चना राय के पति थे। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा कि उनके समर्थक प्रशासन के सामने इस बात पर अड़ गए कि शव का दाह संस्कार तभी होगा जब हत्या के आरोपियों का मकान गिराया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर हत्या के बाद ही हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई थी |

प्रशासन ने भी हालात देखकर जेसीबी लगवा दी और मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया। बाहर हाल गांव और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है लेकिन स्थिति नियंत्रण में है।

Exit mobile version