श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार 10 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है। इनमें श्रीनगर और बड़गाम शामिल हैं। श्रीनगर में 6 जगहों पर छापेमारी की गई है।
एनआईए ने एक समाचार पत्र के मालिक के ट्रस्ट और कुछ गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) सहित कुल नौ स्थानों पर छापे मारे हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने दी है।
National Investigation Agency (NIA) raids multiple locations in Srinagar, Bandipora and Bangalore including residence of Khurram Parvaiz, offices of NGO Athrout and Greater Kashmir Trust.
— ANI (@ANI) October 28, 2020
एनआईए की टीम के साथ स्थानीय पुलिस और अर्ध सैनिक बलों ने ट्रस्ट के कार्यालय में सुबह छापा मारा है। एनआईए की टीम ने स्थानीय अखबार ग्रेटर कश्मीर ट्रस्ट के कार्यालय, सोनवर में खुर्रम परवेज और एनजीओ एथ्राउट के एचबी हाउस बोट नेहरू पार्क इलाके में स्थित कार्यालय और आवास पर छापेमारी की। यह कार्यालय यहां एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र कार्यालय के परिसर में स्थित है। कार्रवाई के दौरान किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं थी।
Rashmi Desai ने अपनी अदाओं से एक बार फिर जीता फैंस का दिल, देखें तस्वीरें
उन्होंने बताया कि कम से कम तीन अन्य एनजीओ पर एनआईए ने जम्मू कश्मीर में कथित आतंकवाद को धन मुहैया कराने के मामले में छापे मारे। इन एनजीओ की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी। एनआईए के मुताबिक इन एनजीओ को अज्ञात दानदाताओं से धन मिल रहा था,जिसका इस्तेमाल आतंकवाद को धन मुहैया कराने में किया जा रहा था।
एनआईए के डीआईजी ने बताया कि जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनका खुलासा बाद में किया जाएगा लेकिन श्रीनगर में छह जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।