Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जीका का आतंक: 10 लोगों में वायरस की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 89

Zika Virus

Zika Virus

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका का कहर और बढ़ गया है। कानपुर में एक महिला समेत 10 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्या 89 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग ने स्क्रीनिंग और सैम्पल लेने का अभियान सघन कर दिया है। इससे पहले शनिवार को 13 नए मरीजों में जीका वायरस की पुष्टि हुई थी।

कुछ तथ्य

– जीका वायरस डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज से फैलता है

– गर्भवती महिलाओं के लिए यह अधिक खतरनाक है

– गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क का विकास नहीं होता

– इसकी मृत्यु दर कम बताई जाती है

– पहली बार वर्ष 1952 में यह अफ्रीका के जंगल में एक लंगूर में मिला

– वर्ष 1954 में इसे विषाणु करार दिया गया

– वर्ष 2007 में एशिया और वर्ष 2021 में केरल और महाराष्ट्र में केस मिले

– 60 फीसदी संक्रमितों में रोग के लक्षण नहीं उभरते

ये है रोग के लक्षण

– हल्का बुखार

– शरीर में दाने और लाल चकत्ते

– सिर दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द

– आंखों में लाली

– गुलेन बारी सिंड्रोम, न्यूरोपैथी

धर्मांतरण केस: यूपी एटीएस ने मौलाना उमर के बेटे को किया गिरफ्तार

ऐसे करें बचाव

– खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं

– शरीर को फुल आस्तीन के कपड़ों से ढंके रखें

– मच्छरों को घर के आसपास पनपने न दें

– गर्भवती महिलाओं को खासतौर पर मच्छरों से बचाएं

– घर के टूटे बर्तन, टायर, कूलर में पानी भरा न रहने दें।

Exit mobile version