Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकी हमला : बलूचिस्तान में 11 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या

74 Taliban militants killed in Afghanistan

74 Taliban militants killed in Afghanistan

इस्लामाबाद। रविवार को बलूचिस्तान क्षेत्र के माच इलाके में सशस्त्र आतंकवादियों ने शिया हाजरा समुदाय के कम से कम 11 कोयला खनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले की अब तक किसी भी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इनमें से छह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि पांच अन्य ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ दिया। स्थानीय पुलिस के मुताबिक जब कोयला खनिक अपने काम पर जा रहे थे तभी आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया और उन्हें पास के पहाड़ों में ले गये तथा सभी को नजदीक से गोली मार दी।

मोदी सरकार सत्ता का अंहकार छोड़ तत्काल बिना शर्त तीनों काले कानून वापस लें: सोनिया गांधी

प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ कि हमलावरों ने पहले शिया हाजरा समुदाय के खनिकों की पहचान की तथा बाद में सभी को अपने साथ लेते गये जबकि अन्य खनिकों को बिना कोई नुकसान पहुंचाये छोड़ दिया गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इन नृशंस हत्याओं की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान में 11 निर्दोष कोयला खनिकों की निंदनीय हत्या आतंकवाद का एक और कायरतापूर्ण अमानवीय कृत्य है। प्रधानमंत्री ने कहा, “फ्रंटियर कोर को इन हत्यारों को पकड़ने और उन्हें न्याय के दायरे में लाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग करने के लिए कहा गया है। पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।”

Exit mobile version