Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुख्यालय में घुसे 10 आतंकी, ब्लास्ट के बाद हो रही है अंधाधुंध फायरिंग

Terrorist Attack

Terrorist Attack

कराची। पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला (Terrorists Attacked) हुआ है। आठ से दस आतंकी कराची पुलिस मुख्यालय (Karachi Police Headquarters) में घुस आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह हमला शराह-ए-फैसल इलाके में हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कराची पुलिस मुख्यालय में घुसे इन आतंकियों के पास हैंड ग्रेनेड और ऑटोमैटिक गन हैं। पाकिस्तान रेंजर्स और पुलिसबलों ने एआईजी ऑफिस के पास इलाके को चारों ओर से घेर लिया है। सिंध पुलिस और पाकिस्तान रेंजर्स को भारी संख्या में केपीओ के पास तैनात कर दिया है। इसके साथ ही आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले आधा दर्जन हैंड ग्रेनेड पुलिस मुख्यालय पर फेंके और फिर अंदर घुस गए। पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अर्धसैनिक बलों, पुलिस और आतंकियों के बीच भारी गोलीबारी जारी है। हमलावरों को चारों ओर से घेरने के लिए जिले की सभी मोबाइल वैन को तुरंत मौके पर बुला लिया गया है।

पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रवक्ता ने बताया कि क्विक रिस्पॉन्स फोर्स (क्यूआरएफ) घटनास्थल पर पहुंचा और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। पुलिस सर्जन डॉ। सुमारिया सैयद ने बताया कि एक घायल वर्कर को इलाज के लिए जिन्नाह पोस्टग्रैजुएट मेडिकल सेंटर लाया गया।

राष्ट्र सर्वाेपरि की प्रेरणा देते हैं महापुरुष: सीएम योगी

सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबंधित क्षेत्र के डीआईजी को निर्देश देते हुए कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार किया जाए। पुलिस मुख्यालय पर हमला किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांगते हुए कहा है कि वह निजी तौर पर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि कराची पुलिस मुख्यालय कराची के मेन आर्टरी रोड पर है, जो सीधे हवाईअड्डे की ओर जाता है। कराची में सुरक्षाबलों के निर्देश पर ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया गया है। फायरिंग अभी भी जारी है।

Exit mobile version