Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस स्टेशन में आतंकी ने खुद को बम से उड़ाया, 10 की मौत

Terrorist Attack

Terrorist Attack

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा से एक बड़े आतंकी हमले (Terrorist Attack)  की खबर सामने आ रही है। हमले में आतंकियों ने फिर एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है। पुलिस स्टेशन में जाकर फिदायीन आतंकी ने खुद को उड़ा लिया। जिसकी वजह से 10 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

खैबर पख्तूनख्वा के मलाकंद डिविजन के स्वात जिले में आतंकियों ने इस हमले (Terrorist Attack)  को अंजाम दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि पुलिस स्टेशन के अंदर कम से कम 2 ब्लास्ट हुए हैं। पूरे इलाके के पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले 10 लोगों में कम से कम 8 पुलिसकर्मी हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सस्पेक्टेड आतंकी हमला बताया जा रहा है। खैबर पख्तूनख्वा के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस अख्तर हयात खान ने बताया है कि पुलिस स्टेशन के अंदर 2 ब्लास्ट हुएं। ब्लास्ट इतना भीषण था कि पुलिस स्टेशन की पूरी बिल्डिंग ही गिर गई।

PAK मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन, खुद को बताते थे ‘भारत का बेटा’

वहीं सीटीडी के डीआईजी खालिद सोहेल ने कहा है कि बिल्डिंग में ब्लास्ट हुआ है जिसकी वजह से इलाके में बिजली चली गई है। फिलहाल बिजली को फिर से वापस लाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version