नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबूल में आतंकवादी हमला हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस विस्फोट में अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले को निशाना बनाया गया है। इस विस्फोट में उप राष्ट्रपति के तीन अंगरक्षक घायल हो गए है। इसके अलावा कई लोग इस विस्फोट में मारे गए हैं।
Ebad Saleh, son of Afghanistan Vice President Amrullah Saleh, wrote on Twitter that he was alongside his father when a blast hit their convoy and that the Vice President is fine: TOLO News. #Afghanistan pic.twitter.com/RtnYI6Q48b
— ANI (@ANI) September 9, 2020
सालेह के मीडिया ऑफिस के प्रमुख रजवान मुराद ने बताया कि ये आतंकवादी हमला विफल रहा और सालेह सुरक्षित और ठीक हैं। अपना नाम न बताने की शर्त पर सालेह के एक सहयोगी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने सालेह के काफिले को उस समय निशाना बनाया था, जब सालेह अपने घर से निकल चुके थे और काम पर जा रहे थे।
रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में सामने आई श्वेता बच्चन, शेयर की पोस्ट
उप राष्ट्रपति जब कार्यालय की ओर जा रहे थे तो रास्ते में पुल के नीचे बम लगाया गया था। ये विस्फोट इतना तेज था कि आस-पास की दुकानों के गैस सिलेंडर भी फट गए। इस हमले में 15 लोग मारे गए हैं और 50 लोग घायल हैं। हमले के बाद जारी एक वीडियो में सालेह ने कहा कि हमला करीब सुबह साढ़े सात बजे हुआ।
जिस जगह पर आत्मघाती हमला हुआ, वो संकीर्ण इलाका था। सालेह ने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों को जल्द कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद किया। काबुल और नई दिल्ली में राजनयिकों के अनुसार, काबुल में उप राष्ट्रपति के काफिले पर किए गए हमले को लेकर शक की सुई हक्कानी नेटवर्क की ओर है।