लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) एक बार फिर आतंकी हमले (Terrorist Attacks) का शिकार हुआ है। यहां पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तानी वायुसेना के बेस पर आत्मघाती हमलावरों सहित भारी हथियारों से लैस 6 आतंकी वायुसेना के अड्डे में घुस गए हैं। इस हमले की तहरीक-ए-जिहाद (Tehreek-e-Jihad) नाम के संगठन ने जिम्मेदारी ली है। वायुसेना के बेस पर पाक सेना और आतंकवादियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हो रही है, जिसमें 3 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तानी सेना (ISPR) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 4 नवंबर, 2023 को तड़के पाकिस्तान वायु सेना का मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस एक असफल आतंकी हमले (Terrorist Attacks) को कोशिश की है। सैनिकों द्वारा तत्काल की गई जवाब कार्रवाई से हमले को नाकाम कर दिया गया जिससे कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।
Nepal Earthquake: भूकंप से 128 लोगों की मौत, एक हजार से ज्यादा घायल; पीएम मोदी ने जताया शोक
सुरक्षाबलों ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए 3 आतंकियों को बेस में घुसने करने से पहले ही मार गिराया गया, जबकि बचे हुए 3 आतंकियों को सैनिकों द्वारा घेर लिया गया। हालांकि, हमले के दौरान पहले से ही ज़मीन पर खड़े तीन लड़ाकू विमानों और एक ईंधन बाउज़र को नुकसान पहुंचा है. क्षेत्र को पूरी तरह से खाली कराने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया गया है।
इससे पहले शुक्रवार को दर में सुरक्षा बलों को ले जा रहे दो वाहनों पर भी आतंकी हमले में कम से कम 14 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना तब हुई जब सुरक्षा काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की ओर जा रहा था।