जम्मू। जम्मू- कश्मीर में राजौरी जिले के गुंधा क्षेत्र में आज सुबह संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के शिविर को निशाना (Terrorist Attack) बनाया।
सुबह 3.30 बजे किया हमला
सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार, शिविर पर सुबह 3.30 बजे गोलीबारी की गई। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी फायरिंग की और हमले (Terrorist Attack) को नाकाम कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। कितने आतंकी थे, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकियों ने सुबह लगभग 3.30 बजे राजौरी जिले के सुदूर बुधल इलाके के गुंडा गांव में स्थित सेना के कैंप पर जबरदस्त गोलीबारी शुरू कर दी। यह कैंप हाल ही में बनाया गया है।
सतर्क सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और संभावित बड़े आतंकी हमले (Terrorist Attack) को नाकाम कर दिया। इस दौरान एक छोटी मुठभेड़ हुई। हालांकि, आतंकवादी भागने में सफल रहे। इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
			
			








