Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बडगाम में CRPF के गश्ती दल पर आतंकी हमला, कोई हताहत नहीं

Terrorists Attack

Terrorists Attack

श्रीनगर के बडगाम जिले के करालपोरा इलाके में शुक्रवार सुबह आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। हमले के तुरंत बाद आतंकी मौके से भाग निकले। सुरक्षाबलों के हमले के तुरंत बाद से ही आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है।

जानकारी के अनुसार जिले के बिलालाबाद करालपोरा में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन की डेल्टा कंपनी का एक दल रोजाना की तरह गश्त पर था। गश्त के दौरान जब जवान खेतों के पास पहुंचे तो हमले की ताक में वहां पहले से छिपे आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड गोलीबारी शुरू कर दी।

जब मस्जिद से अजान की जगह हुआ वैक्सीन लगाने का ऐलान, उसके बाद जो हुआ…

इस गोलीबारी से जवानों ने अपने आप को बचा लिया लेकिन जैसे ही जवाबी गोलीबारी की ,इससे पहले ही आतंकी मौके से भाग निकले। हमले के तुरंत बाद जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इसी बीच अन्य सुरक्षाबलों को भी अभियान में शामिल होने के लिए बुला लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है और समाचार दिए जाने तक सुरक्षाबलों का किसी भी आतंकी से सामना नहीं हुआ है।

देश में 24 घंटे में कोरोना के 1.32 लाख नए मामले, 2.07 लाख से अधिक मरीज रोगमुक्त

सीआरपीएफ के प्रवक्ता अभिराम ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि करालपोरा के खेतों में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्तीदल पर हमला किया है। इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है।

Exit mobile version