केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में शुक्रवार को आतंकवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के सड़क किनारे बंकर पर हथगोला फेंका।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सुबह साढ़े छह बजे फज्र (सुबह की नमाज) से कुछ ही समय पहले नूरबाग के समीप सीआरपीएफ के बंकर पर आतंकवादियों ने हथगोला फेंका, लेकिन यह लक्ष्य से चूक गया और बंकर के बाहर इसका विस्फोट हुआ। विस्फोट से एक श्वान की मौत हो गयी।
ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
घटना को अंजाम देने के बाद आतंकवादी भाग निकले। सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा है।