जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ। आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसमें एक पर्यटक की मौत की खबर है, जबकि चार लोग घायल हैं। इसमें दो पर्यटकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षा बल और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।
पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाते हुए आतंकियों (Terrorist) ने गोलीबारी की जिसमें ये पर्यटक घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह एक लक्षित हमला था जिसमें आतंकवादी छद्मवेश में थे।
घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों की टीमें क्षेत्र में भेजी गईं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की आवाजें सुनते ही सुरक्षाबलों को बायसरन क्षेत्र में भेजा गया, जो एक नॉन-मोटरेबल इलाका है। घटना से संबंधित अतिरिक्त जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन और स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है। यह हमला हुआ जब पहलगाम पर्यटकों से भरा हुआ था।
घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी
पहलगाम आतंकी हमले (Terrorist Attack) पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि हमला दोपहर करीब 2:30 बजे हुआ। 2-3 बंदूकधारी सैन्य वर्दी में आए और पहलगाम के बैसरन मैदानों में घुड़सवारी का आनंद ले रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। सूत्रों का कहना है कि यहां गाड़ी से जाने में दिक्कत है, पैदल या घोड़े से जाया जा सकता है। फिलहाल सुरक्षा बल सावधानी से आगे बढ़ रहे हैं और इलाके को घेर लिया गया है।
बैसरन घाटी एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जो पहलगाम से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां घोड़ा या पैदल रास्ते से ही पहुंचा जा सकता है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल घूमने आते हैं। गोलीबारी की घटना ऐसे समय में हुई है जब पर्यटक सीजन शुरू हो चुका है और घाटी में अच्छी खासी भीड़ रहती है।
हमले (Terrorist Attack) के पीछे TRF के आतंकी तंजीम का हाथ
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सीआरपीएफ की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) घटनास्थल के लिए भेज दी गई है। शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि इस आतंकी हमले के पीछे TRF के आतंकी तंजीम का हाथ हो सकता है। खुफिया सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक हमलावर पुलिस/आर्मी यूनिफॉर्म में थे और उनकी तादाद 2 से 3 थी। इस हमले का मकसद खास तौर पर टूरिस्ट को निशाना बनाना था।