Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकी कनेक्शन: LIU की रडार पर 27 लोग, कड़ी पूछताछ के बाद सशर्त छोड़ा

ats

ats

उत्तर प्रदेश के कानपुर में आंतकी मामले में ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने 27 लोगों से कड़ी पूछताछ के बाद उन्हें सशर्त छोड़ दिया। सभी के आधार कार्ड ले लिए गए हैं। इसके साथ ही चेतावनी दी गई है कि हाल ही में पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों मिनहाज, मसरुद्दीन, शकील, मुस्तकीम और मुहम्मद जैद की रिमांड पूरी नहीं हो जाती है। तब तक कोई भी शहर छोड़कर नहीं जा सकता है।

सभी को 24 घंटे में एक बार संबंधित थाने में जाकर अपनी उपस्थित दर्ज करानी होगी। इस दौरान ये सभी LIU (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) की निगरानी में रहेंगे। इंट्रोगेशन रूम में शहर के जाजमऊ, चकेरी, लालबंगला, मछरिया, बेकनगंज, कल्याणपुर, पनकी क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों के प्रोफेसर, बिल्डर, मोबाइल सिम विक्रेता समेत 27 लोगों से पूछताछ हुई है।

 ATS की जांच का दायरा

लखनऊ से पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकी मिनहाज और उसके साथियों के तार कई शहरों से जुड़े हैं। कानपुर, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर समेत अन्य जिलों से असलहे खरीदे जाने की बात सामने आने के बाद कई टीमों को सक्रिय किया गया है। कई असलहा तस्कर भी ATS के निशाने पर है। आतंकियों को अब कई स्थानों पर ले जाने की तैयारी है। लगातार पूछताछ में नए नए तथ्य सामने आ रहे हैं। सभी से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद क्रॉस चेकिंग की तर्ज पर इन्हें आमने सामने लाकर बयानों की समीक्षा की जा रही है। पूछताछ में सामने आए तथ्यों की समीक्षा भी की जा रही है।

RPF दरोगा ने कुकर को मारी लात, खौलती दाल गिरने से हुए दो मासूम हुए घायल

छोटे शहरों में भी फैलाया अपना जाल

ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि आतंकी गतिविधियों के लिए छोटे शहरों को भी निशाना बनाया गया है। धर्मांतरण का मामला हो या आतंकवादियों की गिरफ्तारी, दोनों ही में कानपुर के आसपास के जिलों फतेहपुर,उन्नाव और औरैया का भी नाम सामने आया है। गरीब तबके के मजबूर लोग आसानी से इनके बहकावे में आ जाते हैं। जिसका ये खुलकर फायदा उठाते हैं। पहले उन्हें अपने संपर्क में रहने वालों से काम दिलवाते हैं, इसमें स्लीपर सेल्स अपने काम को बाखूबी अंजाम देते हैं।

अब तक 5 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए

11 जुलाई को संदिग्ध आतंकी मिनहाज और मसीरुद्दीन की गिरफ्तारी हुई थी। उसके बाद 14 जुलाई को तीन और संदिग्धों को पकड़ा है। इनमें शकील, मुस्तकीम और मुईद शामिल हैं। इन तीनों पर असलहा, बारूद उपलब्ध कराने का आरोप है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, कानपुर से लईक और आफाक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

Exit mobile version