इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एंटी टेरर कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद (Hafiz Saeed) को अवैध फंडिंग मामले में 31 साल कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने हाफिज सईद की सारी संपत्ति को जब्त करने का आदेश देते हुए 340,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।
जमात उद दावा (JUD) के प्रमुख हाफिज को संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है। अमेरिका ने उस पा 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम रखा है।
सफेदाबाद रेलवे स्टेशन के पास मिले टाइम बम, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
हाफिज मुंबई में साल 2008 के आतंकी हमले में वॉन्टेड अपराधी है। इस हमले में 161 लोग मारे गए थे। 2020 में भी हाफिज सईद को एंटी टेरर कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में 15 साल जेल की सजा सुनाई थी।