Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया आतंकी, सर्च अभियान जारी

Terrorists

Terrorist

शोपियां। जिले के जैनापोरा क्षेत्र के अंतर्गत चेरमार्ग इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ (encounter) में एक आतंकी मारा (terrorist killed) गया है। मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हुई है। सुरक्षाबलों का अभियान (search operation) फिलहाल जारी है।

जानकारी के अनुसार जैनपोरा के चेरमार्ग में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद पुलिस के विशेष दस्ते एसओजी ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।

कुलगाम मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, 3 घायल

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबल के जवान जैसे ही आतंकी ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच सुरक्षाबल के जवानों ने क्षेत्र में छिपे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखी।

सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबल के जवानों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है और मुठभेड़ जारी है। एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबल इलाके में छिपे दूसरे आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की लगातार अपील कर रहे हैं।

Exit mobile version