Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजौरी मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सेना का जवान शहीद; सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorist killed in Rajouri encounter

Rajouri Encounter

श्रीनगर। जम्मू संभाग के राजोरी जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया गया है। मुठभेड़ (Rajouri Encounter) में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा एक पुलिस एसपीओ सहित तीन घायल हुए हैं।

एनकाउंटर में भारतीय सेना के कुत्ते केंट, 21 आर्मी डॉग यूनिट की छह वर्षीय मादा लैब्राडोर ने जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजौरी मुठभेड़ ऑपरेशन के दौरान अपने हैंडलर की रक्षा करते हुए शहीद हो गई है। केंट भाग रहे आतंकवादियों की तलाश में सैनिकों की एक टुकड़ी का नेतृत्व कर रही थी। यह भारी गोलीबारी की चपेट में आ गई।

शहीद हुए सेना के जवान की पहचान 21 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही जसविंदर सिंह के रूप में हुई है। वहीं तीन अन्य घायल सुरक्षा कर्मियों की पहचान सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ (एसपीओ) के रूप में की गई है। कांस्टेबल मोहम्मद रफीक और कांस्टेबल मोहम्मद इकबाल भी घायल हुए हैं। मारे गए आतंकी के पाकिस्तान का होने का शक है।

आजम खान के ठिकानों पर आईटी का छापा, यूपी के कई शहरों और एमपी में चल रही कार्रवाई

मंगलवार से यह मुठभेड़ चल रही है। जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान चला रखा है। जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के राजोरी जिले के एक दूरदराज के नारला गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती गोलाबारी मे सेना का एक जवान घायल हुआ था। बाद में उसने दम तोड़ दिया था।

Exit mobile version