Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब आतंकी पन्नू ने दी प्लेन उड़ाने की धमकी, बोला- एअर इंडिया की फ्लाइट पर हो सकता है हमला

Terrorist Pannu

Terrorist Pannu

नई दिल्ली। बीते एक कुछ दिनों में भारतीय विमान कंपनियों को 100 से ज्यादा धमकियां मिल चुकी हैं। इन धमकियों के बीच अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Terrorist Pannu) ने भारत को धमकी देते हुए प्लेन उड़ाने की धमकी दी है।

पन्नू (Terrorist Pannu) ने कहा है कि सिख दंगों के 40 साल पूरे होने पर एअर इंडिया की फ्लाइट पर हमला हो सकता है। पन्नू ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 1 से 19 नवंबर तक एअर इंडिया में उड़ान न भरने का आग्रह किया है।

सिख फॉर जस्टिस संगठन की नींव रखने वाला पन्नू (Terrorist Pannu) आए दिन कोई न कोई भड़काऊ बयान देता रहता है। खालिस्तान के नाम पर लोगों को भड़काने की वजह से पन्नू को भारत आतंकवादी मानता है। उसपर अलगाववाद को बढ़ावा देने और पंजाबी सिख युवाओं को हथियार उठाने के लिए उकसाने का आरोप है।

Rohini Blast: पुलिस ने टेलीग्राम से मांगी ‘Justice League India’ चैनल की जानकारी, धमाके की ली थी जिम्मेदारी

साल 2020 में अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (UAPA) के तहत उसे आतंकी घोषित किया गया। चूंकि सिख फॉर जस्टिस की विचारधारा भी वही है इसलिए उसे भी प्रतिबंधित कर दिया गया। इसी के साथ-साथ एसएफजे का कंटेंट बनाने-दिखाने वाले कई यूट्यूब चैनलों पर भी प्रतिबंध लग गया। पन्नू अब भगौड़ा है और अमेरिका में पनाह ली हुई है, साथ ही उसके पास कनाडा की भी नागरिकता है।

Exit mobile version