Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘खालिस्तान की मांग जायज…’, सिखों पर राहुल गांधी के बयान से गदगद हुआ आतंकी पन्नू

Terrorist Pannu

Terrorist Pannu was happy with Rahul Gandhi's statement

टोरंटो। अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सिख समुदाय को लेकर दिए बयान को लेकर जहां एक ओर बीजेपी हमलावर है तो वहीं अब उनके इस बयान पर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Pannu) ने अपना समर्थन दिया है। राहुल गांधी के बयान को जायज ठहराते हुए गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि राहुल गांधी ने काफी बोल्ड स्टेटमेंट दिया है। उनका ये बयान सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के अलग खालिस्तान देश की मांग को जस्टिफाई करता है।

पन्नू (Pannu) ने कहा कि भारत में सिखों की हालत पर राहुल गांधी ने जो बयान दिया है वो न केवल साहसिक है बल्कि 1947 के बाद से भारत में सिखों पर हो रहे अत्याचार को दिखाता है। यह पंजाब की आजादी के लिहाज से सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के रुख की भी पुष्टि करता है।

बता दें कि आतंकी पन्नू (Pannu) अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर बीते कई सालों से विदेश में प्रोपेगेंडा चलाता है। एजेंसियों के मुताबिक, पन्नू पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एजेंडे के तहत काम करता है। भारत में भी पन्नू ने अलग खालिस्तान देश की मांग को लेकर रेफरंडम चलाने की कोशिश की थी, जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया था। पन्नू (Pannu) के खिलाफ NIA ने भी केस दर्ज किया है।

क्या बोले थे राहुल गांधी

अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वर्जीनिया में एक भाषण दिया। यहां उन्होंने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों से बातचीत की। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है।

अलास्का में बर्फ के टुकड़े से टकराया कार्निवल क्रूज, पैसेंजर्स को याद आया ‘टाइटेनिक मोमेंट’

उन्होंने कहा कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है। कांग्रेस नेता ने कहा कि लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारा जा सकते हैं या नहीं।

बीजेपी ने किया था विरोध

राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने भी हमला बोला था। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष विदेश में ‘संवेदनशील मुद्दों’ पर बोलकर ‘खतरनाक विमर्श’ गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। पुरी ने कहा था कि राहुल गांधी का ये बयान भयावह और झूठ से भरा है।

Exit mobile version