Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इजरायल में आतंकी हमला! हमलावर ने 4 लोगों को मारा चाकू, पुलिस की गोलीबारी में ढेर

Terrorist Attack in Israel

Terrorist Attack in Israel

तेल अवीव। इजरायल के तेल अवीव में आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है। एक आतंकवादी ने यहां चाकू से हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया है। इजरायली पुलिस के मुताबिक हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अब्देल अजीज कद्दी मोरक्को का नागरिक है। उसके पास अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी है। हालांकि, हमले को अंजाम देने के बाद इजरायली पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है। हमलावर के पास से एक ID भी बरामद हुई है।

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी (Terrorist) अब्देल अजीज को इजरायल में एंट्री करते समय सुरक्षाकर्मियों ने रोका था, लेकिन बाद में उसे प्रवेश दे दिया गया। अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि शक के बाद भी उसे एंट्री क्यों दी गई। आतंकी 18 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर इजराइल में दाखिल हुआ था। तीन दिनों के अंदर इजरायल में यह दूसरा आतंकी हमला है, जिसमें हमलावर ने आम लोगों पर चाकूबाजी की है।

इजरायल की एंबुलेंस सेवा मैगन डेविड एडोम ने बताया कि हमला तेल अवीव के नाहलात बिन्यामिन में हुआ। चाकूबाजी में घायल हुए 4 लोगों में दो युवकों की उम्र 24 और 28 साल है तो वहीं, दो अन्य लोगों की उम्र 24 और 59 साल है।

गृह मंत्री मोशे अर्बेल ने बताया कि अब्देल अजीज जब बेन गुरियन एयरपोर्ट पर उतरा था, तब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसे एक खतरा माना था। उसे प्रवेश से रोकने की मांग करते हुए पूछताछ के लिए सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया था। लेकिन इस बात का दुख है कि सुरक्षा अधिकारियों ने उसे इजरायल में प्रवेश करने की इजाजत दे दी।

गहरी खाई में गिरा फलों से लदा ट्रक, 10 लोगों की मौके पर मौत

शिन बेट के अधिकारियों ने बताया कि इजराइल में प्रवेश करने पर उसका सुरक्षा मूल्यांकन किया गया, जिसमें पूछताछ के साथ-साथ अतिरिक्त जांच भी शामिल थी। अंत में यह फैसला लिया गया कि जांच के दौरान सुरक्षा कारणों से उसके प्रवेश को रोकने का कोई सबूत नहीं मिला है।

बताया जा रहा है कि हमलावर ने पहले तीन लोगों को चाकू मारा। घटना के बाद लोग वहां से भागने लगे, लेकिन आतंकी ने भागते हुए लोगों में से भी एक शख्स को चाकू मार दिया। इस तरह इस घटना में 4 लोग घायल हो गए। हालांकि, इससे पहले की वह किसी और को निशाना बना पाता, इजरायल की पुलिस ने उसे मार गिराया।

Exit mobile version