Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकी युसुफ की हरकतों से परिवार हुआ घर में कैद, अवसाद में है पिता

आतंकी के पिता कफील

अवसाद में है आतंकी के पिता

बलरामपुर। आतंकवादी विरोधी सेल(एटीएस)के हत्थे चढा उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का आतंकी अबु युसूफ उर्फ मुस्तकीम के काले कारनामो का राजफाश होने के बाद परिवार की प्रतिष्ठा गिरी है जिसे लेकर अबु उसका पिता घटना के बाद से अवसादग्रस्त हो गया है।

पारिवारिक सूत्रो ने शुक्रवार को यहाँ कहा कि उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बढया भैसाही गाँव मे अबु युसूफ की सातवीं पीढी रह रही है। उसके पूर्वजों ने इस गाँव को आबाद किया था।गाँव के आस पास के इलाको मे उसके परिवार को सम्मान की नजरो से देखा जाता था।उसके दरवाजे पर पुलिस या किसी अधिकारी ने दस्तक नही दी थी।लेकिन बेटे की गलत हरकतो के चलते परिवार की प्रतिष्ठा गिरी है।

पूर्व सांसद अतीक अहमद पर बड़ी कार्रवाई, दो दिन में 60 करोड़ की 7 संपत्तियां कुर्क

जाँच पडताल के समय अधिकारियो ने परिवार के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नही किया है। आतंकी के छोटे भाई आकिब ने कहा कि भाई के कारनामो से जो जख्म परिवार को मिला है,उसकी भरपाई आसान नही है। आकिब ने इलाहाबाद मे रह कर हेल्थ सेफ्टी एंड इनवायरमेंट(डीएचएसई) की पढाई की है। वो बैंगलोर की एक प्राइवेट कम्पनी ओसियन लाइफ स्पेस मे नौकरी करता है। आकिब को अब अपने भविष्य की चिंता ज्याद सताने लगी है। भाई की हरकतो को जानकर कौन उसे नौकरी पर रखेगा। उसकी करतूतों से परिवार की धूमिल प्रतिष्ठा और उसके मासूम बच्चो व पत्नी के भविष्य को लेकर पिता मोहम्मद कफील खान घटना के बाद से अवसादग्रस्त हो गये है।

जनवरी 2021 में भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, जानें कितनी होगी कीमत?

घटना के दो दिन बाद उनके पिता कफील घरेलू सामान की खरीदारी के लिए पास के बाजार मे गये थे। उस वक्त लोगो ने उनके पिता को संदेह की नजरो से देख रहे थे। जिसका गहरा असर उनके पिता के मन मस्तिष्क पर हुआ है। वह बीमार हों गये हैं । गाँव मे आने वाले गाडी की आवाज सुनकर कफील का दिल दहल उठता है। लोग उसके परिवार पर तंज न कसे इसके लिए कोई घर से बाहर नही निकल रहा है। दिल्ली से आई एटीएस और पुलिस की टीम ने उनके परिवार के साथ सम्मान का व्यवहार किया है। उन्हे परेशानी सिर्फ मीडिया कर्मियो से उठानी पड़ी है।

अपराध की सजा उसके भाई को मिलनी चाहिये,लेकिन चार मासूम बच्चो के भविष्य को ध्यान मे रखकर उसके भाई को सुधरने का एक मौका मिलना चाहिए। आतंकी की पत्नी आयशा ने कहा कि वह ब्याह कर इस घर मे आई है और मरकर ही उसकी अर्थी इस घर से निकलेगी।

Exit mobile version