Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकी का ‘अब्बूजान’ समाजवादियों का ‘भाईजान’ इसलिए बंद है ‘जुबान’ : अनुराग ठाकुर

anurag thakur

anurag thakur

लखनऊ। केन्द्रीय मंत्री व उप्र भाजपा के चुनाव सह प्रभारी अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सीरियल ब्लास्ट के तार सीधे सपा से जुड़े हैं। उन्होंने अखिलेश की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किये।

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मामले में अखिलेश यादव समेत पूरी समाजवादी की चुप्पी पर अनुराग ठाकुर ने एक बयान में कहा कि हमने कल भी कहा था कि अहमदाबाद धमाकों के तार सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अखिलेश यादव जी अब तक मौन हैं। चुप्पी साधे हुए हैं। कारण क्या है, आतंकी का ‘अब्बूजान’ समाजवादियों का ‘भाईजान’ इसलिए बंद है जुबान। अखिलेश जी की जुबान बंद है।

अनुराग ठाकुर का अखिलेश पर बड़ा हमला, सपा से जुड़े है अहमदाबाद बम विस्फोट के तार

आतंकियों के तार सीधे-सीधे समाजवादी पार्टी से जुड़े हैं। अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि क्या है यह कनेक्शन आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ बनाने का। क्या है कनेक्शन आतंकवाद पर चुप्पी साधने का।

दरअसल, अहमदाबाद सीरियल ब्लॉस्ट के आरोपियों में से एक के पिता की फोटो अखिलेश यादव के साथ वायरल होने के बाद से लोग समाजवादी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। इसके बाद से सपा चुप्पी साधे हुए है। कोई नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है।

सपा कार्यकाल में न सुरक्षित थी नारी न व्यापारी, खुले घूम रहे थे दुराचारी : अनुराग ठाकुर

सपा को डर है कि यदि इस मसले पर वह बोलते हैं तो पार्टी को उप्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दूसरी तरफ भाजपा सपा के साथ आतंकियों के तार जुड़े होने की बात जनता के बीच पहुंचाने में जुटी है।

Exit mobile version