अखनूर। जम्मू-कश्मीर के अखनूर के बट्टल इलाके में सोमवार की सुबह को सेना के वाहन पर हमला हुआ। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों के इस हमले (Terrorists Attack) में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। आतंकवादियों ने सेना की एंबुलेंस को निशाना बनाया था।
अधिकारी ने कहा, सेना के एक वाहन पर बट्टल एरिया में गोलीबारी की गई। इस अटैक में कोई हताहत की खबर नहीं है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। साथ ही जानकारी दी गई कि सतर्क सैनिकों ने संभावित आतंकी हमले (Terrorists Attack) को नाकाम कर दिया।
पिछले हफ्ते भी हुआ वाहन पर हमला (Terrorists Attack)
पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हमले सामने आए थे। आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सेना के वाहनों पर घात लगाकर अटैक किया था। इस अटैक (Terrorists Attack) में दो सैनिक और दो पोर्टर मारे गए थे।
बिहार की ‘स्वर कोकिला’ शारदा सिन्हा ऑक्सीजन सपोर्ट पर, ब्लड कैंसर से लड़ रही है जंग
अधिकारियों के मुताबिक, पिछले हफ्ते जब राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कर्मियों और पोर्टर को लेकर एक काफिला अफ्रावत रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहा था, तभी बोटापथरी में आतंकवादियों ने सेना के दो ट्रकों पर गोलीबारी की।