Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP नेता के घर पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, पांच घायल

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

Temple land sold illegally for Rs 6 crore

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बीजेपी नेता जसबीर सिंह पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। इस हमले में पांच लोग घायल हो गए हैं। आतंकियों ने राजौरी के खांडली इलाके में बीजेपी नेता जसबीर के घर को निशाना बनाया।

ग्रेनेड से हमले के बाद इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. जम्मू के एडीजीपी ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है। वहीं, हमले में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

हेरात पुलिस हेडक्वॉर्टर पर तालिबान ने किया कब्जा, अमेरिका ने कहा- अफगान अपना बचाव खुद करें

घाटी में पिछले कुछ समय से कई बीजेपी नेता आतंकियों के निशाने पर रहे हैं। नौ अगस्त को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। डार कुलगाम से किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष थे और वे सरपंच भी थे।

जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकी हमले पर दुख जताया था। अनंतनाग के लाल चौक पर आतंकियों ने डार और उनकी पत्नी पर गोलीबारी की थी। इस दौरान दोनों को गोलियां लगीं। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई।

Exit mobile version