Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF काफिले पर आतंकियों ने किया हमला, कोई हताहत नहीं

terrorist attacked

terrorist attacked

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की है। आतंकियों ने गुरुवार को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के काफिले पर हमला कर दिया।

इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकी फंसे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ बीएसएफ ऑपरेशन चला रही थी, तभी आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ के काफिले पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुई है।

तालिबान ने 10वें शहर पर भी जमाया कब्जा, Kabul के लिए प्लान तैयार

इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं, हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है। तीन आतंकियों के फंसे होने की बात सामने आ रही है।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने एक न्यूज एजेंसी से हमले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Exit mobile version