मास्को. प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जबात अल-नुसरा ने पिछले 24 घंटों में सीरिया के इदलिब में संघर्ष विराम वाले क्षेत्र (डी-एस्केलेशन ज़ोन) में 29 बार गोलाबारी की।
Tokyo Olympic: तीरंदाजी में बढ़ी पदक उम्मीद, प्रवीण जाधव का मैच जारी
सीरिया में विरोधी पक्षों के लिए रूसी रक्षा मंत्रालय के संधि केंद्र ने इस आशय की जानकारी दी। केंद्र के मुताबिक जबात अल-नुसरा ने इदलिब प्रांत के संघर्षविराम वाले क्षेत्र में 29 हमले किये जिनमें इदलिब में 15, लताकिया में, अलेप्पो में चार और हमा में दो हमले शामिल हैं।