इस्लामाबाद। पेशावर में आतंकी हमले से गम में डूबे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पुलिस ने मंगलवार रात मियांवाली जिले के मकेरवाल पुलिस स्टेशन पर घुसे हथियारबंद आतंकियों को खदेड़ दिया। इस थाने पर आतंकी हमले (Terrorists Attacked) की पुलिस महानिदेशक ने पुष्टि की है।
पुलिस महानिदेशक पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने बताया कि हथियारों से लैस 20 से 25 आतंकवादियों (Terrorists) के एक समूह ने इस थाने पर हमला बोला। हालांकि दोनों तरफ से भारी गोलाबारी होने के बाद आतंकवादी भाग गए। डॉ. उस्मान अनवर ने आतंकी हमले को विफल करने के लिए एसएचओ को बधाई दी है।
हमले के समय डीपीओ मियांवाली भी अतिरिक्त फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद जिला मुख्यालय अस्पताल में आपात स्थिति घोषित की गई।
SUV और ऑटो में आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत
उल्लेखनीय है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब एक आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में पुलिस लाइंस के बगल में एक भीड़भाड़ वाली मस्जिद में खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया था। इस विस्फोट में 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं।