अफ्रीका के नाइजर में बेहद भयानक और बड़े आतंकी हमले की सूचना मिल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आतंकियों ने देश के माली बॉर्डर पर बसे दो गाँवों पर हमला कर दिया और नरसंघार फैलाते हुए कम से कम 70 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। वहीं हमले में 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
दरअसल, आतंकवाद के जरिये खौफ बढ़ाने में लगे दहशतगर्द अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इसी कड़ी में नाइजर के लिए आज काला दिन बन गया, जब आतंकियों ने हमला करते हुए करीब 70 लोगों को मार डाला। ये हमला माली बॉर्डर के पास जिन दो गाँवों में किया गया, उसपर पहले से ही आपातकाल लगा हुआ है।
फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने वाली डॉक्टर ICU में भर्ती, हालत स्थिर
साल 2017 से हिंसा और गृहयुद्ध की वजह से टिल्लाबेरी इलाके के चोमोबांगोऊ और जारोमदारेय गाँवों में आपातकाल घोषित हैं। ये दोनों गांव माली की सीमा पर बसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। हालांकि माली की सीमा पर बसे दोनों गांवों पर हुए हमले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वहीं नाइजर सरकार लगातार आरोप लगाती आई है कि माली बॉर्डर में सशस्त्र गुट के सदस्य सीमा में घुसकर आतंकी हमले करते रहते हैं। इस क्षेत्र में अल कायदा और इस्लामिक स्टेट से जुड़े कई आतंकी संगठन सक्रिय हैं।