शोपियां जिले के तुरकवांगन इलाके में रविवार को आतंकियों ने एक आइईडी धमाका किया। इस धमाके से फिलहाल किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कश्मीर केआइजीपी विजय कुमार ने आइईडी विस्फोट की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों को आशंका है कि आइईडी लगाने वाले आतंकी आसपास के इलाकों में ही कही छिपे हुए हैं। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ का संयुक्त तलाशी अभियान जारी है।
सपा नेता व पूर्व विधायक इन्द्रपाल सिंह पाल का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक कि लहर
विजय कुमार के मुताबिक, तुरकवांगन इलाके में आइईडी के बारे में पहले से ही जानकारी मिल गई थी। सुरक्षाबल आइईडी का पता लगाने के लिए वहां पहुंच गए। सेना का कैस्पर वाहन जैसे ही आइईडी के पास पहुंचा, आसपास छिपे आतंकियों ने उसमें विस्फोट कर दिया। वैसे इस विस्फोट में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि जम्मू- कश्मीर पुलिस, सेना की 44आरआर के जवानों ने इलाके को घेर तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। खबर लिखे जाने तक क्षेत्र में यह तलाशी अभियान जारी था।