श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) पर फायरिंग (Firing) की है। आतंकियों ने साउथ कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में इस वारदात को अंजाम दिया है। संजय नाम के शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया कि आतंकियों (Terrorists) ने संजय शर्मा नाम के अल्पसंख्यक पर फायरिंग की है। वह पुलवामा जिले के अचान के रहने वाले हैं। संजय लोकल मार्केट जा रहे थे तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया। संजय शर्मा को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने आज सुबह अचन के रहने वाले काशी नाथ पंडित के बेटे संजय पंडित पर गोलीबारी की।
‘… वरना मैं जेल में खाना छोड़ दूंगा’, CBI ऑफिस जाने से पहले बोले मनीष सिसोदिया
घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। आतंकियों की गोली का शिकार बने संजय शर्मा पेशे से बैंक में सुरक्षा गार्ड हैं। हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।