Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों की कायराना हरकत, वाइन शॉप पर फेंका ग्रेनेड

Terrorist Attack

Terrorist Attack

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों (terrorists) की कायराना हरकतें लगातार जारी हैं। अब इसी कड़ी में दीवान बाघ इलाके में आतंकियों (terrorists) ने एक वाइन शॉप (Wine Shop) को अपना निशाना बनाया है। दुकान पर ग्रेनेड (grenade) फेंक दिया गया है। इस हमले में दो लोग जख्मी  बताए जा रहे हैं।

पिछले कुछ दिनों से लगातार घाटी में आतंकियों (terrorists)द्वारा ऐसे ही हमलों को अंजाम दिया जा रहा है। बाहरी लोगों पर भी आतंकियों (terrorists) द्वारा हमले किए जा रहे हैं। हाल ही में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों (terrorists) ने राजस्व विभाग के अधिकारी राहुल को दफ्तर के अंदर घुसकर गोली मारी थी।

उस हमले के बाद से ही घाटी में कश्मीरी पंडितों द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। सड़कों पर जाम हुआ, नारेबाजी हुई और केंद्र से सुरक्षा की गारंटी मांगी गई। अभी उस मामले की जांच SIT कर रही है। वहीं राहुल भट्ट की बेटी की पढ़ाई का पूरा खर्चा भी सरकार उठाने जा रही है।

25 हजार रुपये का इनामी डकैत को एसटीएफ ने दबोचा

वैसे रक्षा विशेषज्ञ मान रहे हैं कि इस सयम घाटी में आतंकियों (terrorists) के खिलाफ सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। उनके नेटवर्क ध्वस्त हो रहे हैं, कमांडर मारे जा रहे हैं, इसी वजह से बौखलाहट में ऐसे हमलों को अंजाम दिया जा रहा है।

दीवान बाघ घटना की बात करें तो ग्रेनेड हमले के बाद इलाके को घेर लिया गया है और सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक किसी आतंकी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन तलाश जारी है।

Exit mobile version