Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रवासी श्रमिकों के खून से लाल हुई घाटी, आतंकियों की तलाश में जुटे सुरक्षाबल

Terrorist Attack

Terrorist Attack

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एसओजी कैंप से 150 मीटर दूर गगरान इलाके में वीरवार रात नकाबपोश आतंकियों (Terrorists) ने हमला कर तीन गैर कश्मीरी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था। तीनों का हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। पूरी घाटी में अलर्ट कर दिया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस का कहना है कि हमलावरों को जल्द धर दबोचा जाएगा या मार गिराया जाएगा।

प्रवासी मजदूरों की बस्तियों तथा जहां वे किराए पर रहते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। घटना के  बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि हमलावरों को दबोचा जा सके। पुलिस ने बताया कि घायल मजदूरों की शिनाख्त अनमोल कुमार, हीरालाल यादव व पिंटू कुमार ठाकुर के रूप में की गई है।

तीनों बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं। तीनों रेहड़ी लगाते हैं। पुलिस ने बताया कि रात 8.45 बजे पिस्तौल से लैस दो नकाबपोश आतंकी (Terrorists) गगरान में एडवोकेट इरशाद हुसैन के घर में घुस गए। यहां किराए पर रहे तीन मजदूरों को निशाना बनाकर फायरिंग की।

इसमें तीनों घायल होकर गिर पड़े। इसके बाद आतंकी मौके से भाग निकले। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल शोपियां पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल भेजा गया।

 आतंकियों की कायराना हरकत- उपराज्यपाल

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शोपियां में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मजदूरों को निशाना बनाने वाले ऐसे बर्बर कृत्य आतंकवादियों और उनके समर्थकों की हताशा और कायरता को उजागर करते हैं।

आज से दिल्ली-एनसीआर में सस्ता मिलेगा टमाटर, जानें यूपी में क्या होगी कीमत

उन्होंने जिला प्रशासन को घायलों और उनके परिवार के सदस्यों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। एलजी ने कहा कि अपराधियों को कठोर सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा। हमले की विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी निंदा की है।

Exit mobile version