श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों (Terrorists ) ने एक स्कूल कर्मचारी को अपनी गोली का निशाना बनाया है। उस हमले में स्कूल कर्मचारी घायल हुआ और उसे अनंतनाग के ही एक अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी बाहरी नागरिकों पर हमला कर रहे हैं, कश्मीरी पंडितों को भी निशाने पर लिया जा रहा है।
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक गुरुवार को अनंतनाग में आतंकियों ने एक चौकीदार पर हमला किया है। वो स्कूल के बाहर ड्यूटी कर रहा था, जब आतंकियों ने गोली चला दी। हमले में चौकीदार घायल हुआ और GMC अस्पताल में उसका इलाज जारी है।