Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों ने रेलवे कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या, सर्च ऑपरेशन जारी

Murder

Murder

कुलगाम जिले के वानपोह इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार को रेलवे कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या कर दी है। शहीद जवान की पहचान बंटू शर्मा पिता नाथजी के रूप में हुई। इस वारदात के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने हमलावर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने शामफोर्ड स्कूल के पास रेलवे कांस्टेबल बंटू शर्मा पर गोलियां चलाईं। अधिकारी ने बताया कि उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके हमलावर आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया, जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी था।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर में घात लगाकर सब इंस्पेक्टर अर्शीद अहमद की हत्या की थी।

Exit mobile version