Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकियों ने हेड कांस्टेबल की गोली मारकर की हत्या, पुलवामा में मुठभेड़ शुरू

army encounter

army encounter

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शनिवार शाम आतंकियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की। कुलगाम जिले में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद अब पुलवामा के नायरा इलाके में भी दहशतगर्दों से सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।

मौके पर बड़ी तादाद में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है और मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि दो से तीन की संख्या में दहशतगर्द घेरे जा चुके हैं।

उधर, शनिवार शाम को ही कुलगाम जिले के हसनपोरा में संदिग्ध आतंकवादियों ने हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह कुलगाम थाने में तैनात थे। पुलिसकर्मी को गोली लगने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की पूरे तरीके से घेराबंदी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही आतंकियों के दुस्साहस को करारा जवाब दिया जा रहा है।

सपा उम्मीदवार अब्दुल्ला आज़म का नामांकन स्वीकार, मां तंजीन का पर्चा निरस्त

बता दें कि इससे पहले 22 जनवरी को जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। शोपियां के किलबल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था। साथ ही दो आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने घेर लिया था।

Exit mobile version