Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आतंकयों के निशाने पर कश्मीरी पंडित, तहसील ऑफिस में घुसकर की राहुल भट्ट की हत्या

Rahul Bhatt

Kashmiri Pandit Rahul Bhatt

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों (Terrorists) ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मार दी है। तहसील ऑफिस में आतंकियों ने राहुल भट्ट (Kashmiri Pandit Rahul Bhatt) नाम के अधिकारी को अपना निशाना बनाया है। राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है।

राहुल कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit Rahul Bhatt) बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे। लेकिन गुरुवार को आतंकियों ने तहसील दफ्तर में घुसकर उनको गोली मार दी। आतंकी मौके से फरार बताए जा रहे हैं और उनकी तलाश जारी है। सेना ने इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, पूरी कोशिश की जा रही है कि उन आतंकियों को जल्द पकड़ा जाए।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादियों द्वारा राहुल भट की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, ‘मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। इस घिनौने आतंकी हमले के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दुख की घड़ी में जम्मू-कश्मीर सरकार शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है।’

आजम खान की पत्नी और बेटे ने कोर्ट में सरेंडर, कल जारी हुआ था वारंट

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल 168 आतंकवादी सक्रिय

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल कम से कम 168 आतंकवादी सक्रिय हैं जबकि 75 आतंकवादी इस साल मुठभेड़ में मारे गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 21 विदेशी थे। उन्होंने बताया कि गत 11 महीने में, नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास ही मुठभेड़ों में आतंकवादियों का सफाया किया गया और घुसपैठ की 12 कोशिशें नाकाम की गईं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2021 में सुरक्षाबलों ने 180 आतंकवादियों को मार गिराया था जिनमें से 18 विदेशी थे। अधिकारी ने बाया कि यह खुफिया नेटवर्क के साथ समन्वय एवं आम लोगों के समर्थन से संभव हो सका। उन्होंने बताया कि पिछले साल 495 ओवर ग्राउंड वर्कर (आतंकवादी संगठनों के लिए काम करने वाले) पकड़े गए जबकि इस साल के शुरुआती चार महीनों में ही 87 ऐसे लोग पकड़े जा चुके हैं।

यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 5 की मौत

Exit mobile version