Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला मानव बम बनाने की तैयारी में थे आतंकी, ATS के हत्थे चढ़ने से पहले हुईं फरार

female human bomb

female human bomb

उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पकड़े गए दो संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। आतंकियों ने प्रदेश को दहलाने की जो साजिश रची थी, उसके तार कानपुर से जुड़ रहे हैं।

आतंकियों के मनसूबे कितने खौफनाक थे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने धमाकों के लिए मानव बम भी तैयार कर लिया था। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पनकी इलाके के झोपड़पट्टी में रहने वाली तीन महिलाएं पिछले एक महीने से आतंकियों के संपर्क में थीं। इतना ही नहीं इनकी फोन पर लगातार बात भी हो रही थी। इतना ही नहीं अंसार गजवातुल हिन्द का कमांडर उमर हलमंडी इन महिलाओं से मिला भी था।

हालांकि, तीनों महिलाएं एटीएस के हत्थे चढ़ पाती, उससे पहले ही फरार हो गईं। लखनऊ में मिन्हाज और मुशीर की गिरफ्तारी की बात सामने आने के बाद ही तीनों फरार हो गईं। दरअसल, मंगलवार देर रात एटीएस की टीम गंगागंज की झोपड़पट्टी पहुंची थी, लेकिन इससे पहले कि उनकी गिरफ़्तारी हो पाती गैंग की महिलाएं फरार हो चुकी थीं।

आतंकियों का कमांडर शकील को ATS ने लखनऊ से किया गिरफ़्तार, पूछताछ जारी

मोबाइल बंद होने की वजह से एटीएस उनके घर का पता नहीं लगा सकी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फरार महिलाओं को मानव बम बनाने की तैयारी थी।

24 लोगों को दी थी ट्रेनिंग

सूत्रों का दवा है कि लखनऊ से गिरफ्तार दोनों संदिग्ध आतंकियों ने लखनऊ व कानपुर में 24 लोगों को ट्रेनिंग दी थी। दोनों करीब एक महीने तक कानपुर में रुके भी थे। अब मिन्‍हाज और मसीरुद्दीन को 14 दिन की रिमांड अवधि के दौरान एटीएस इन्हें कानपुर लेकर आएगी। साथ ही उन्हें उस मदरसे, कॉलेज और बेगमगंज भी ले जा सकती है, जहां-जहां वे ठहरे थे।

Exit mobile version