नई दिल्ली। एलोन मस्क की दिग्गज ऑटो कंपनी टेस्ला की पहली गाड़ी भारत में लांच करने वाली है। भारतीय लंबे समय से टेस्ला की गाड़ियों का इंतेजार कर रहे थे। अब इस कंपनी के चाहने वालों के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। हाल ही में इस बात को प्रमाणित करते हुए कंपनी के प्रॉडक्शन हेड और सीईओ एलन मस्क ने एख यूजर के ट्विटर पर टेस्ला के भारत में जनवरी में आने के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब में लिखा, जनवरी में तो नहीं लेकिन इस वर्ष टेस्ला भारत में जरूर प्रवेश करेगा। साल 2017 की तरह ही उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अपनी कार के ‘Model 3’ को ही भारतीय बाज़ार में उतारेगा।
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए हरियाणा सरकार कर रही है प्रयास
कार के बारे में बात की जाए तो इसके अंदर 60Kwh की Lithium ion बैटरी पैक दिया गया है। वहीं गाड़ी की टॉप स्पीड 162mph है। कार 0- 60km की रफ्तार 3.1 सेकेंड्स में पकड़ सकती है। इसके अलावा ‘Model 3’ में आपको 500km की रेंज मिलती है। ये गाड़ी विदेशों में 3 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है। टेस्ला प्रमुख Elon Musk ने सबसे पहले साल 2017 में ही ‘Model 3’ को भारत में लॉन्च करने की घोषणा की थी। जिसकी प्री-बुकिंग्स की शुरुआत साल 2016 में हो गई थी। दिग्गज इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर कंपनी ने आखिरी वक्त पर अपने प्लान को इस लिए ड्रॉप कर दिया था, क्योंकि भारत के Import Policy में कुछ समस्या आ रही थीं।
जाधवपुर यूनिवर्सिटी ने जारी नहीं किए एग्जाम रिजल्ट, छात्रों से की घेराव न करने की अपील
लेकिन लगता है अब इस कंपनी के लवर्स को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा Tesla भारत में प्रवेश करने के लिए पूरी तरह आश्वस्त है। गौरतलब है कि, अमेरिकी EV निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार और बजट Model 3 को साल 2021 के मिड में भारत में लाने की सोच रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने अपनी ‘Model 3’ EV कार को भारत में लॉन्च करने की योजना बना ली है। खबरों पर विश्वास करें तो इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Tesla कंपनी अपनी कार की बुकिंग जनवरी में शुरू कर देगी। हालांकि डिलीवरी के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।