Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टीईटी पास अभ्यर्थियों को नहीं मिल पाएगा सर्टिफिकेट लाइफटाइम मान्य होने का फायदा

TET

टीईटी

पटना| बिहार के अभय चंद्र प्रभाकर 2011 में टीईटी क्वालिफाई हुए थे। फुलहारा बाजार बिदुपुर राजापाकर वैशाली के रहने वाले अभय कुमार की उम्र 43 साल हो गयी है। अब अभय कुमार शिक्षक नियोजन में शामिल नहीं हो पायेंगे। यह स्थिति केवल अभय चंद्र की नहीं है, बल्कि प्रदेश भर में 20 हजार से अधिक टीईटी अभ्यर्थी है जिनकी उम्र शिक्षक नियोजन के लिए अब नहीं बची है। अब ये अभ्यर्थी शिक्षक नियोजन में शामिल नहीं हो पायेंगे।

ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने टीईटी की सात साल की वैद्यता को खत्म कर हमेशा के लिए टीईटी प्रमाण पत्र को मान्य कर दिया है। लेकिन इसका लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिनकी उम्र नियोजन के लिए बची हुई है। बिहार सरकार की मानें तो शिक्षक नियोजन के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी की उम्र सीमा 37 साल होनी चाहिए। वहीं ओबीसी कोटि के लिए 42 साल, एससी और एसटी कोटि के लिए 45 साल की उम्र निर्धारित है।

यूपी बोर्ड में नहीं बिक रहीं NCERT किताबों की गाइड और क्वेश्चन बैंक

हर साल होता नियोजन तो शिक्षक बन जाते : राज्य सरकार द्वारा अगर हर साल नियोजन प्रक्रिया की जाती तो 20 हजार अभ्यर्थियों को भी शिक्षक बनने का मौका मिलता। टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजन शिक्षक संघ के प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने बताया कि अभी तक पांच बार ही नियोजन हुआ है। जबकि हर साल नियोजन होना चाहिए था। हजारों अभ्यर्थी टीईटी पास करने के बाद भी अब नियोजन में शामिल नहीं हो पायेंगे।

लखीसराय की पिंकी कुमारी बिहार टीईटी 2012 में उत्तीर्ण हुई। पिछले नौ साल से पिंकी कुमारी नियोजन का इंतजार कर रही हैं। लेकिन अभी तक नियोजन नहीं हुआ। पिंकी कुमारी ने बताया कि मेरी उम्र 45 साल हो गयी है, अब नियोजन में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

Exit mobile version