प्रयागराज| उत्तर प्रदेश के लगभग साढ़े चार हजार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) की भर्ती जल्द शुरू होने जा रही है। चार साल बाद शुरू होने जा रही भर्ती के ऑनलाइन आवेदन के लिए सॉफ्टवेयर बन चुका है और उसका सिक्योरिटी ऑडिट हो रहा है। अगस्त अंत तक या सितंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है। 18 से 20 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है।
एकेटीयू में पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं होंगी 172 केन्द्रों पर
पिछले साल ऑनलाइन से 40 हजार रिक्त पदों की सूचना मिली थी लेकिन उनका सत्यापन करने के बाद संख्या आधी रह गई है। चयन बोर्ड को शिक्षकों के 22 हजार के आसपास खाली पदों की सूचना मिली थी।
सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों से 700 रुपये फीस ली जाएगी। अनुसूचित जाति को 400 और अनुसूचित जनजाति आवेदकों को 200 फीस देनी होगी। दिव्यांग को नि:शुल्क आवेदन की छूट दी गई है। ईडब्ल्यूएस को आवेदन शुल्क का प्रस्ताव शासन में है।